शादी का झांसा देकर पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म, इंस्पेक्टर सस्पेंड

ब्यूरो,

बरेली के पुलिस इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत के बाद आईजी रमित शर्मा के आदेश पर एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.

बरेलीः जनपद में आईजी रमित शर्मा के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. शाहजहांपुर जिले का रहने वाली एक महिला ने आईजी बरेली रेंज को दिए शिकायती पत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है.
बता दें कि बुधवार की रात एक महिला ने आईजी से शिकायत की इज्जतनगर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर पर जब शाहजहांपुर में दारोगा पद पर तैनात थे. तब उसकी मुलाकात उनसे हुई थी. महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ा ली. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो दारोगा ने बरेली कचहरी से 24 फरवरी 2021 को एक फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर उसको अपने कैंट वाले घर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बावजूद उसने उसको साथ रखने से इंकार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *