ब्यूरो,
प्रशासन द्वारा जबरन ली जा रही किसानों की जमीन को अपने पूंजीपतियों को होटल बनाने को दे रही सरकार: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान-
अयोध्या के किसानों के भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस..पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय भी मौजूद
किसानों की जमीन प्रशासन द्वारा जबरन ली जा रही है,सरकार उन जमीनों को अपने पूंजीपतियों को होटल बनाने को दे रही है,किसानों से सस्ती जमीन ली जा रही है…
किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव पर ले रहे हैं..उत्तरप्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा पूरा बाजार क्षेत्र में अधिग्रहित जमीन को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हैं.वहां कोई काम नही हुआ,किसानों ने आपत्ति दर्ज करवाई है,
माझा जमथरा में किसान 3,4 पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं,इसी से इनका जीवन यापन कर रहे है
इनकी जमीन बड़े होटल व्यवसाय, वाटर पार्क,रिसॉर्ट बनाने के लिए जमीन ली जा रही है,इनके पास खतौनी है,उनकी जमीन खाली करवाई जा रही है.
अखिलेश : अयोध्या में किसानों की जमीन छीन कर बन रहे फाइव स्टार होटल में क्या बार नहीं होंगे।।सपा की सरकार बनी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।
अखिलेश : सपा का आप को समर्थन पर कांग्रेस का विरोध नहीं