पद सम्‍भालते ही मिशन-24 पर धर्मपाल, आज बीजेपी मुख्‍यालय पर बड़ी बैठक

ब्यूरो,

मिशन-2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने सांगठनिक मजबूती पर नए सिरे से जोर देना शुरू कर दिया है। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को मुख्‍यालय पर बड़ी बैठक होगी।

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल पद संभालते ही मिशन-2024 में जुट गए हैं। मंगलवार को वह पहली बार पार्टी के राज्य मुख्यालय पर अवध, कानपुर, काशी और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक करेंगे। इस बैठक में इन चारों क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य नेता भाग लेंगे। परिचय के साथ ही बैठक में मिशन-2024 के लिए रणनीति साफ की जाएगी। धर्मपाल सोमवार देर रात लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गए।

भाजपा इन दिनों 2024 के लिए अपने सांगठनिक ढांचे को नये सिरे से तैयार करने में जुटी है। संगठन में व्यापक बदलाव की प्रक्रिया के तहत प्रदेश महामंत्री संगठन के रूप में झारखंड से धर्मपाल को यूपी लाया गया है। वहीं यूपी में इस भूमिका का निर्वाह कर रहे सुनील बंसल का प्रमोशन कर उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री और तीन राज्यों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी में जल्द नये प्रदेश अध्यक्ष की भी नियुक्ति होनी है।

इधर, यूपी की कमान मिलने के बाद धर्मपाल ने पश्चिम से परिचयात्मक बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। वे रविवार को गाजियाबाद में पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में भी वे ब्रज और पश्चिमी क्षेत्र के लिए रूपरेखा तय कर चुके हैं। अब वे लखनऊ में मंगलवार को बाकी चारों क्षेत्रों के पदाधिकारियों संग परिचयात्मक बैठक के साथ ही प्रदेश में विधिवत काम शुरू करेंगे। पार्टी के राज्य मुख्यालय में दोपहर एक बजे से होने वाली इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे।

भाजपा ने मिशन-2024 को ध्यान में रखते हुए ओबीसी कोटे से आने वाले धर्मपाल को संगठन महामंत्री बनाया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हारने के बाद भी पहले डिप्टी सीएम और फिर विधान परिषद में दल का नेता नियुक्त कर भाजपा ने संगठन और सरकार दोनों में पिछड़ों को तरजीह दिए जाने का संदेश देने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *