ब्यूरो,
मार्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर पर कुत्तो ने हमला
लखनऊ। लखनऊ में कुत्तो का आतंक दिन व दिन बढ़ता जा रहा है जिसमे आज सुबह सहारा शहर आईआईएम रोड रोड के रहने वाले सीनियर डाक्टर पर उस समय कुत्तो ने हमला कर दिया जब वो मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
कुत्तो के हमले से बुरी तरह से घायल डाक्टर रईस ने बताया मैं रोजाना2की तरह मार्निंग वॉक पर1निकलता था आज भी निकला और जब मैं व्यायाम कर रहा था उस समय तकरीबन आधा दर्जन कुत्तो ने हमला कर मुझे जख्मी कर दिया जैसे तैसे जान बचाकर मैं वहां से निकल कर हस्पताल पहुंचा उन्होंने बताया कि इस समय सहारा शहर में कुत्तो का आतंक है रोजाना किसी ना किसी पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना रहे है इससे पहले भी कई ऐसी घटना हुई हैं जिसमें घायलों को इमरजेंसी सपोर्ट लेनी पड़ी इसके बाबत कुछ समय से इस सहारा शहर में कुत्तो और बंदरो की तादाद काफी हो गई है जिसकी जानकारी सोसायटी द्वारा नगर निगम को दी जा चूकी इसके बाद भी कोई कार्रवाही नही हुई है यदि इस पर अमल नही किया जाता है तो सोसायटी उच्च स्तर पर कार्र्यवाही की मांग कर ध्यान ना देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत भी करेगी इस घटना ने यह ज़रूर साफ होता नज़र आने लगा है जहां नगर निगम शहर को स्वच्छ्ता को लेकर स्वच्छ अभियान चला रहा है वही ऐसा न हो कुत्तो द्वारा ऐसे हमले नया चैलेंज हो जाये और जनपद तो स्वच्छ हो जाए लेकिन जनपद वासी कुत्तो के हमलों से घायल और बीमार हो जाये।
संपर्क: डॉ रईस मो 08299560747