ब्यूरो,
श्रावस्ती में शिक्षक की पिटाई से 13 वर्षीय छात्र की मौत,परिजनों के मुताबिक फ़ीस के 250 रुपये देने में दो दिन लेट हुवा था छात्र,बृजेश विश्वकर्मा नाम का छात्र चोलाही के पंडित ब्रह्मादत्त इंटर कॉलेज में कक्षा 3 का छात्र बताया गया है,एसपी अरविंद मौर्य ने बताया कि छात्र के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जांच के बाद कार्येवाहि कि जाएगी: