ब्यूरो,
अखिलेश यादव ने कहा- चुनाव आयोग की ‘बेईमानी’ के कारण हारे यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की ‘बेईमानी’ के कारण उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा के उप चुनाव में हारी.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में ये दावा किया. इसी साल हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन हुआ.