बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो,

बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस। लखनऊ बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता और बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास एवं श्रीमती देवांशी दास द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। इस अवसर पर बीबीडी कि चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहे,खुश रहे,व्यस्त रहे एवम बीबीडी ग्रुप खूब तरक्की करे का आह्वान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सभी का कर्तव्य है कि अपने देश के प्रति आसपास साफ सफाई रखें, सभी का सम्मान करे । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास १६ वर्ष को आयु में देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी और १८ वर्ष की आयु में पांच साल जेल की सजा मिली और आखिरी समय तक देश के लिए जीते रहे। उसी प्रकार मेरे पिताजी डॉ अखिलेश दास गुप्ता ने भी प्रेरणा लेकर देश को आगे ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।मेरे बाबाजी का वो समय था जब देश बन रहा था तब उन्होंने बनाया।अब हमारा देश सूचना प्रौद्योगिकी एवम संचार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है इसमें हमारे शिक्षा के इस मंदिर का बहुत बड़ा योगदान है। आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को हम लोग बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मना रहे हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेंटियर्स और एनसीसी के कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एके मित्तल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो० डॉ एस एम के रिजवी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो डॉ प्रभास पाठक, सभी डीन, डायरेक्टर्स सहित शिक्षकों और छात्र छात्राओं सहित सभी गणमान्य ने प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेंटियर्स द्वारा सेल्फी विथ तिरंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश के शहीदों को नमन किया जिसकी प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *