बडगाम में लश्कर के ठिकाने का पता चला, 5 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने शनिवार को पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

बडगाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमोद नागपुरे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अरिजल गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस, 53 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजव पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 153 बटालियन ने इलाके में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।  अभियान के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान जहूर वानी के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के एक ठिकाने का भी पता चलाया गया है जिसका आतंकवादी छिपने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद सहित विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। चार अन्य आतंकवादियों यूनिस मीर, असलम शेख्, परवेज शेख और रेहमान लोन को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी खानसैब के निवासी हैं। नागपुरे ने बताया कि यह समूह पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में सक्रिय था। इस संबध में खानसैब पुलिस थाने में संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *