ब्यूरो,
लखनऊ। ACO लखनऊ की टीम ने 7 हजार घूस लेते SI योगेश सिंह को किया गिरफ्तार। गुडंबा इलाके से सब इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लखनऊ के सैरपुर थाने के बौरुमऊ चौकी इंचार्ज योगेश सिंह को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा है। आरोप है दारोगा ने एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर 7 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पकड़े गए दरोगा का नाम योगेश सिंह है। वह सैरपुर थाने की बौरुमाऊ चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात है। टीम उसे लेकर जानकीपुरम थाने ले गई है। वहां दारोगा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। बता दें कि आरोपी दारोगा ने दो भाइयों के बीच जमीन के विवाद में नाम हटाने के लिए पैसों की डिमांड की थी।