ब्यूरो,
भदोही की ज्ञानवपुरी सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा आगरा से सोनभद्र के गुरमा जेल शिफ्ट कर दिये गए हैं। विजय मिश्रा की 15 व 16 जुलाई को लगातार दो दिन भदोही में पेशी को देखते हुए कदम उठाया गया है।
वाराणसी की युवती से गैंगरेप और रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में आरोपित ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र को आगरा से सोनभद्र की गुरमा जिला जेल शिफ्ट किया गया है। दोनों मामलों में उन्हें शुक्रवार को भदोही की कोर्ट में पेश किया जायेगा। गुरमा जेल से उन्हें पेशी के लिए भदोही ले जाया जाएगा।
जिला कारागार के जेलर जेपी दुबे ने बताया कि ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र को बुधवार देर शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आगरा सेंट्रल जेल से यहां शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि गैंगरेप और संपत्ति हड़पने के मामले की सुनवाई में उन्हें शुक्रवार व शनिवार को भदोही कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके मद्देनजर उन्हें यहां लाया गया है।
उन्हें 15 और 16 जुलाई को गुरमा जेल में रखा जाएगा। भदोही कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा। उधर, जेल के सूत्रों का कहना है कि पूर्व बाहुबली विधायक को अलग बैरक में रखा गया है।