मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई), की बारहवीं क्लास की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी। इससे पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने अनिश्चित काल तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) बाकी बची परीक्षाएं जिसमें मैथ्स, फिजिकल एजुकेशन, सांख्यिकी 8, 9 और 10 जून को आयोजित करेगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि मुझे पता है कि यह समय थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।
इससे पहले राज्य बोर्ड ने निर्देश दिए थे कि मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) की 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इसके अलावा कॉपियों का मूल्यांकन भी स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हुईं थी। इस साल कुल 30,697 स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।