जस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बेसब्री से शेष पेपरों की नई तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं के बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कंफ्यूजन में हैं। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने स्पष्ट किया है कि हमारी कोशिश 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं आयोजित करने की है। एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद यह देखा जाएगा कि इसको किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से आयोजित किया जा सकता है। लॉकडाउन हटने पर परीक्षाओं को लेकर निर्णय होगा। हम 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित करने के हिसाब से काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम गहलोत ने कहा था कि 10वीं व 12वीं कक्षाओं की बाकी परीक्षाएं ( Rajasthan Board RBSE 10th 12th Exams 2020 ) फिलहाल स्थगित रहेंगी। बाद में सीबीएसई ( CBSE ) द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के अनुरूप फैसला किया जाएगा ताकि दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में एकरूपता बनी रहे और प्रदेश के विद्यार्थियों का अहित न हो।
डोटसारा ने यह भी कहा कि 10वीं-12वीं में एनसीईआरटी सिलेबस नए सत्र से लागू किया जाना फिलहाल ठीक नहीं है। विद्यार्थी नवीं और ग्यारहवीं में राजस्थान बोर्ड का सिलेबस पढ़ चुका है इसलिए बदलाव उचित नहीं होगा। बदलाव से बच्चे की तैयारी पर फर्क पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रीट ( REET ) के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।