उदयपुर हत्याकांड में सीएम गहलोत का ऐक्शन, SP-IG हटाए गए; दोनों हत्यारे अजमेर जेल में किए गए शिफ्ट

ब्यूरो,

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार देर रात जिले के आईजी और एसपी को बदल दिया।

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ऐक्शन में आए और उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया। सीएम का कहना था कि जब कन्हैयालाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों अफसरों को नॉन-फील्ड पोस्टिंग दी गई है। मनोज कुमार को आरएएसी कोटा की सेकेंड बटालियन का कमांडेंट और हिंगलाज दान को सिविल राइट्स जयपुर का महानिरीक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही उदयपुर एसीबी के एसपी डॉ. राजीव पचार का भी जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। अजमेर के एसपी रहे विकास शर्मा को उदयपुर के नए एसपी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मामले को लेकर बनाई गई एसआईटी के इंचार्ज और एटीएस के महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का आईजी बनाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *