ब्यूरो
चांद दिखा, 10 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद
लखनऊ। इस्लामी महीने जीकाद की 29 तारीख गुरुवार को इस्लामी महीने जिलहिज्ज का चांद दिखा। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष व इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने गुरुवार को जिलहिज्ज के चांद का ऐलान किया। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहाकि शुक्रवार एक जुलाई को जिलहिज्ज की पहली तारीख और 10 जुलाई को ईदुल अजहा का त्योहार होगा। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि ईदुल अजहा 10 जुलाई और ईद-ए-गदीर 18 जुलाई को होगी। इदारए शरैय्या फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली ने भी चांद का ऐलान करते हुए कहाकि बकरीद का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा।