Varanasi कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार कब्ज़ा करने वाले माफिया तत्वों के खिलाफ़ अभियान

ब्यूरो,

Varanasi कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार ज़मीन/मकान/दुकानों पर कब्ज़ा करने वाले माफिया तत्वों के खिलाफ़ अभियान छेड़ रखा है ।

इस कड़ी में अभ्यस्त भू माफिया तत्वों के विरुद्ध एक मुक़दमा थाना सिगरा में पंजीकृत कराया गया है ।

पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जन मानस के बढ़े विश्वास की वजह से शरीफ लोग अपनी समस्या को पुलिस के समक्ष रख रहे हैं ।

काशी नाटकोट्टाई नगरा छेतराम के बेेश कीमती जमीन को हड़पने वाले भू माफियाओं के कब्जे से 300 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करने के बाद उन्ही माफियाओं का एक और कारनामा प्रकाश में आया है ।

ताजा मामले में एक विधवा महिला की करोड़ों की जमीन/दुकान धोखे से हथिया कर, उसे अपने गिरोह के एक तीसरे व्यक्ति को कब्जा दिलाकर, कब्ज़ा खाली करने की एवज में 3 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी जा रही थी ।

थाना सिगरा में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है ।

आनंद मोहन, कृष्णा मोहन एवं गोविंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

संपूर्णानंद कॉलोनी थाना सिगरा के अंतर्गत स्थित है उक्त कीमती जमीन/दुकान ।

एंटी भू माफिया सेल द्वारा मामले की पड़ताल शुरू की गई है ।

दोनो शातिर भू माफिया एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के पुत्र हैं ।

CP Varanasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *