कोरोना के इस दौर में यदि आप मास्क गलत तरीके से पहनते हैं तो इससे अपने साथ ही दूसरों की जिंदगी व कानून से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क सही से या नहीं पहनने पर अब आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। दिखावे के लिए मास्क पहनने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। डीजी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने सार्वजनिक स्थलों पर गलत ढंग से मास्क पहनने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
चार मई से लॉकडाउन में छूट के बाद लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति तत्परता दिखाई नहीं दे रही है। लोग घरों से ज्यादा बाहर निकलने लगे हैं। यहां तक कि लोग मास्क के बिना निकल रहे हैं या फिर सिर्फ दिखावे के लिए लगा रहे हैं।
इनमें से तमाम लोगों को अब तक यह जानकारी भी नहीं है कि कोरोना का मुख्य संक्रमण नाक से ही फैल रहा है, वे मास्क से सिर्फ मुंह को ही ढक रहे हैं। जबकि कई युवा फैशन की तरह मास्क लगाकर घूम रहे हैं। इससे उनको या उनसे दूसरों को संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। सार्वजनिक स्थान पर मास्क गलत तरीके से पहनना, ना पहनने जैसा ही है। अगर मास्क से मुंह के साथ नाक नहीं ढकी है तो उसे पहनने का फायदा नहीं। ऐसे लोग खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अशोक कुमार, डीजी कानून व्यवस्था