ब्यूरो,
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। शनिवार को कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं में राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं। इस मौके पर बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं 30-32 साल की उम्र से कांग्रेस में हूं। अब मैं 60 साल का हो गया हूं। पार्टी के लिए अपने खून-पसीने से काम किया लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिस तरह से काम करते हैं, उसका श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को देते हैं।