जिला उद्यान अधिकारी बलिया निलम्बित

ब्यूरो,

उद्यान मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी बलिया को कार्य में लापरवाही पाये जाने पर निलम्बित करने के दिए निर्देश
उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-श्री दिनेश प्रताप सिंह
लखनऊ: 04 जून, 2022
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज सर्किट हाउस जनपद बलिया में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए जिला उद्यान अधिकारी, बलिया श्री नेपाल राम को कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं विभागीय कार्यों में रूचि न लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
उद्यान मंत्री ने कहा लगभग 01 माह पूर्व अपने विभाग के सभी अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए थे कि प्रत्येक सप्ताह में एक दिन क्षेत्र में निकले और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। न्याय पंचायतवार गोष्ठी चौपाल के कार्यक्रम पूर्व नियोजित करके अपने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अत्यंत सरलतम भाषा में दी जाए, जिससे किसान यह समझ सकें कि उद्यान विभाग द्वारा उनका क्या-क्या हित में कार्य हो सकता है और महसूस हो कि उद्यान विभाग किसानों के हित के लिए सक्रिय है। उन्होंने कहा कि यह क्रम तब तक चले जब तक सभी जनपदो की सभी न्याय पंचायतो में यह पहला चक्र पूर्ण न हो जाए एवं १०० दिन में सभी जिलों की सभी न्याय पंचायतो में इस लक्ष्य को पूर्ण करना होगा।
श्री सिंह ने कहा कि जिन ज़िलों में एक सप्ताह में एक दिन में लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जा सकता वहाँ सप्ताह में दो दिन क्षेत्र में निकले इस पर भी पूर्ण नही होता तो, तीन दिन आधा आधा दिन कार्यालय और आधा दिन क्षेत्र में किसानो शिक्षित बेरोज़गार नौजवानो के बीच जाकर बिभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने के जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जब देश के माननीय प्रधान मंत्री जी व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी जनहित के लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं तो, अधिकारी भी सप्ताह में एक दिन वातानुकूलित कक्षों से बाहर निकलकर व्यापक जनहित कार्य करें, किंतु इन निर्देशों का अनुपालन एक भी बार जिला उद्यान अधिकारी बलिया ने नहीं किया और पूछे जाने पर उन्होंने स्वयं कहा की मुझे कोई जानकारी नहीं है। जबकि उनके व्हाट्सएप पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश देखें गए, इसके अतिरिक्त विभागीय कार्यों की कोई जानकारी भी नही दे पाए।
उद्यान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कार्य में शिथिलता पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सम्पर्क सूत्र- अजय द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *