ब्यूरो,
प्रधानमंत्री आज कानपुर में और कानपुर के बेकनगंज में दो समुदायों में बवाल जमकर चले पेट्रोल बम और पत्थर कई राउंड फायरिंग
अतिक्रमण हटाने पर दो पक्षों में पथराव-बमबाजी, सैकड़ों लोग सड़कों पर आए; पीएम मोदी भी आज कानपुर में हैं कानपुर के कमिशनर ऑफ़ पुलिस विजय मीणा का दावा, हालात सामान्य। अब तक 15-16 लोग हिरासत में लिए गए व 6 लोग घायल गलियों में फायरिंग और पथराव जारी
आज कानपूर में राष्ट्रपति, पीएम, सीएम सब है और उसके बाद यह बावल हो गया जो लोकल सिस्टम पर बडा प्रश्न चिन्ह है उनकी कार्यक्षमता पर सवाल उठाता है कानपुर के कुछ बाजार बन्द कराए गए कानपुर बवाल की सबसे बड़ी बात : उपद्रवी ठेलों (खोमचों) में भरकर पत्थर लाए थे कानपुर की DM- नेहा शर्मा ने कहा स्थिति थोड़ा नियंत्रण में आई है जबकि कानपुर बवाल में पेट्रोल बम चले, फायरिंग भी हुई अब तक 6 लोग घायल भर्ती जो भर्ती कराए गए हैँ जिनके नाम निम्न हैँ…
- मुकेश बाथम
- संजय शुक्ला
- उत्तम गौड़
- मंजीत यादव
- राहुल त्रिवेदी
- अमर बाथम