ब्यूरो,
स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार ज़मीर नकवी पर हमला
ई रिक्शा से जा रहे पत्रकार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला।
पत्रकार ज़मीर नकवी को लातो और घूसो से मारा और नगदी व मोबाइल छीना।
राहगीरों की भीड़ देख नगदी और मोबाइल छोड़ भागे हमलावर।
हमलावर पीटते समय जुफर अहमद फारूकी का ले रहे थे नाम।
साथी ही मार पीट का बना रहे थे वीडियो।
जबकि पीड़ित ज़मीर नकवी ने शमील शम्सी पर इस घटना से जुड़े होने का लगाया आरोप
पीड़ित पत्रकार ने जान का खतरा प्रतीत होने पर थाना ठाकुर गंज में दी तहरीर।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मंजू टंडन अस्पताल की ढाल पर का मामला।