उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उ0 प्र0 मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो,

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने 16 करोड़ 40 लाख 33 हजार 33 रुपये मूल्य की एक्सपायर्ड दवाएं पकड़ीं। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
इसे देखकर तो यही लगता है कि ये सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया कृत्य है। अस्पतालों में दवाईयों की भारी किल्लत देखी गई है। ये लगता है कि जानबूझकर किया गया है, वरना क्या कारण है कि स्टोर प्रबन्धक से लेकर एमडी तक को ये नहीं पता कि करोड़ों की दवाईयां एक्सपायर करा दी गई। इसकी जांच के जो आदेश जारी हुए, उसकी कमेटी में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के एमडी को रखने की क्या आवश्यकता थी? खैर इस कलाकारी को भी समय रहते ब्रजेश पाठक ने पकड़ लिया और बगैर देरी किये एमडी को उस कमेटी से बाहर कर दिया।
ये बहुत बड़ा कारनामा है, और इसके लिए किसी को माफ नहीं किया जाना चाहिए। करोड़ों रूपये की इस राशि को स्टोर/इनवेन्ट्री देखने वाले से लेकर एमडी तक से ये वसूली एक माह के भीतर होनी चाहिए, एक माह में भुगतान ना करने वाले पर 12 प्रतिशत का ब्याज लगाते हुए वसूली करनी चाहिए। और यदि तीन माह के भीतर कोई अधिकारी रिकवरी की रकम ना लौटाये तो उसके घर की कुर्की कर देनी चाहिए।
यह वेबसाइट ब्रजेश पाठक जैसे मंत्री की भूरी-भूरी प्रशंसा करती है तथा उनका ये जज्बा कायम रहे, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। ईमानदार कार्य का इतिहास बनाने का इससे बड़ा सुअवसर ब्रजेश जी को दोबारा मिले ना मिले, इस मौके पर इतिहासिक कठोर एवं दण्डनीय कार्यवाई करने का संकल्प ब्रजेश जी को लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *