ब्यूरो,
प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की
ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी में देर शाम प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या,22 वी मंज़िल से कूदकर दोनो ने दे दी अपनी जान,जिस फ्लैट की बालकनी से कूदे वो अंदर से बन्द होने की वजह से अभी खोला नही जा सका है,फ्लैट खुलने के बाद मालूम हो सकेगा की कोई सुसाइड नोट छोड़ा या नही,अभी तक आत्महत्या के कारण अज्ञात,थोड़ी देर पहले की घटना: