ब्यूरो,
करोड़ों के स्क्रैब टेंडर को लेकर नगर निगम के अधिकारी मौन।
25 करोड़ से ज्यादा के स्क्रैब टेंडर में की गई अनियमितताएं।
25 करोड़ की कीमत से भी ज्यादा सोडियम लाइट के स्क्रैब को मनमाने तरह से 6 करोड़ 80 लाख में दिया बेच।
बिना राष्ट्रीय अख़बारों में नीलामी विज्ञप्ति निकाले कर दिया टेंडर।
2021 में दो बार निकाली गई स्क्रैब कि नीलामी विज्ञप्ति ।
दोनो बार योजनाबद्ध तरह से कर दिया गया था टेंडर को कैंसिल।
2022 में बिना नीलामी विज्ञप्ति निकाले कर दिया गया बड़ा खेल।
चीफ इंजीनियर से लेकर नगर आयुक्त के पास नही कोई जवाब।
आखिर नीलामी विज्ञप्ति कब और किस राष्ट्रीय अखबार में निकाली गई इसकी जानकारी नहीं दे पाए नगर निगम के आला अधिकारी ।
अखबारों की सुर्खियों के बाद भी निगम के अधिकारी मौन।