उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में 15 की हालत नाजुक है जिन्हें सैफई के पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना को संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।
इस दर्दनाक हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है। अखिलेश ने ट्विट कर कहा- उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।