बलरामपुर हॉस्टिपल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां हैं ये सुविधाएं

ब्यूरो,

लखनऊ बलरामपुर हॉस्पिटल यूपी का पहला जिला अस्पताल बन गया है। यहां  पहला माइक्रोबायोलॉजी लैब संचालित होने जा रहा है। अब यहां सारी जांचें हो सकेंगी। मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बलरामपुर हॉस्टिपल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल, जहां हैं ये सुविधाएं

बलरामपुर अस्पताल प्रदेश का पहला माइक्रोबायोलॉजी लैब संचालित करने वाला जिला अस्पताल हो गया है। अब यहां बैक्टीरिया व वायरस से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों व शरीर के किसी भी हिस्से के संक्रमण की जांच होगी। ऑपरेशन थियेटर के संक्रमण की जांच हो सकेगी। अभी तक यह सभी जांच केजीएमयू व निजी लैब में मरीज करा रहे थे। अब यह सभी जांचें अस्पताल में होंगी।

मरीजों को इससे त्वरित इलाज मिलेगा। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने माइक्रोबायोलॉजी लैब, हिस्टोपैथालॉजी, डीआरटीबी वार्ड और विज्ञान भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज को इलाज दें। 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में सभी सहयोग दें। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अलावा बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. आलोक श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

-बलरामपुर में हिस्टोपैथोलॉजी जांच शुरू होने से शरीर में किसी प्रकार की गांठ में कैंसर का पता लगाना आसान हो गया है।

-अस्पताल परिसर में विज्ञान भवन का लोकार्पण किया गया।

-पांच बेड का डीआरटीबी वार्ड का लोकार्पण किया गया। इसमें टीबी के गंभीर मरीजों का इला होगा।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से डेढ़ सौ टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। ड्रग रेसिस्टेंट टीबी सेंटर बनाने वाला बलरामपुर चिकित्सालय प्रदेश का पहला जिला अस्पताल है। रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रबंधन प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल पर संस्थान इस दिशा में बेजोड़ काम कर रही है। 150 टीबी मरीजो को पोषक आहार मुहैया कराया जाएगा। अगले 6 महीने तक उनके खानपान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

अस्पताल में इमरजेंसी के अलावा जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, आईसीयू, नाक कान गला, नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, प्लास्टिक सर्जरी, बर्न यूनिट, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी,  टीबी एंड चेस्ट विभाग, हड्डी, त्वचा, आंख, कुष्ठ रोग,  एनआईसीयू, रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक अंकोलाजी, पैथालॉजी, मानसिक विभाग, ब्लड बैंक, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेदिक, योग, यूनानी व होम्योपैथी आदि कई विभाग हैं।

बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम में आंधी और बारिश के चलते गुरुवार को पांच मिनट के भीतर तीन बार लाइट गई। ओपीडी हॉल में आयोजित समारोह में कुछ सेकेण्ड के लिए अंधेरा हो गया। हालांकि तीनों बार चंद सेकेण्ड में बिजली आ गई। कर्मचारियों ने बताया कि आंधी की वजह से बिजली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *