ज्ञानवापी मामला: हिन्दू पक्ष की वादी राखी सिंह अपना केस वापस लेंगी

ब्यूरो,

वाराणसी :- ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से 5 वादी में से एक वादी राखी सिंह कल अपना केस वापस लेंगी

:- हालांकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाक़ी 4 वादी अपने रुख़ पर तटस्थ हैं और वो केस चलाएंगी।

:- फ़िलहाल हिन्दू पक्ष के वक़ील और अन्य पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

:- 4 वादी में सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक हैं।

:- राखी सिंह के केस वापस लेने के निर्णय के पीछे का कारण स्प्ष्ट नहीं है ।

-ज्ञानवापी मामले में एक वादी के अपना केस वापस लेने की खबर

-एक घण्टे बाद होगी बैठक

-राखी सिंह को मनाने का प्रयास किया जाएगा

-राखी सिंह मामले को लेकर कैंट क्षेत्र में गोपनीय बैठक होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *