ब्यूरो,
लखनऊ:,देवबंद से गिरफ्तार बाग्लादेशी तलहा फारुख ने एटीएस को दी बड़ी जानकारी।
तलहा के साथी अब्दुल्ला ने टेलीग्राम चैनल का लिंक भेज कर ग्रुप में जोड़ा था।
टेलीग्राम ग्रुप में आते जेहादी साहित्य और वीडियो।
तलहा लगातार अब अब्दुल्ला से 2021 से संपर्क में था
तलहा को अब्दुल्ला ने सेफ ब्राउजर और वेपन का उपयोग करने की दी थी ट्रेनिग।
तलहा फारुख के लिखे हुए चार रजिस्टर भी बरामद।
तलहा के पास से बरामद मोबाईल का डाटा खँगाल रही है एटीएस
एटीएस के राडार पर तलहा के मददगार
29 अप्रैल को एटीएस ने देवबंद से तलहा को किया था गिरफ्तार
कोर्ट के आदेश पर एटीएस ने तलहा को रिमांड पर लेकर की पूछताछ चौकाने वाले सच देख एटीएस भी हैरान।