ब्यूरो,
बिजनौर में प्रेमिका के घरवालो ने युवक की जमकर पिटाई कर ज़हर खिलाया,युवक की मौत,प्रेमी को छोड़ने की ज़िद कर रही युवती ने सल्फास ज़हर खाया,घटना चांदपुर थाने के गांव जलीलपुर की बताई जा रही है,युवती ने युवक को अपने घर बुलाया था जहां युवती के परिजनों ने युवक को देखकर पिटाई कर ज़हर खिलाया,युवक के परिजनों ने जहर देकर हत्या की बात कही वहीं युवती के परिजनों ने रेप का आरोप लगाया,