ब्यूरो,
आशीष मिश्रा की सुनवाई से जुड़े जज जस्टिस राजीव सिंह हटे
लखनऊ- आशीष मिश्रा की सुनवाई से जुड़े जज जस्टिस राजीव सिंह अलग हुए।
सुप्रीम कोर्ट ने ही निर्देशित किया था कि जिस जज ने ज़मानत दी है आगे से वो सुनवाई नहीं करेगा।
जमानत की सुनवाई मामले में जस्टिस राजीव सिंह सुनवाई से अलग हो गए,अब चीफ जस्टिस तय करेंगे कौन जज केस सुनेगा।
हाईकोर्ट में जस्टिस राजीव सिंह ने ही जमानत दी थी,
सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द कर दी थी लिहाजा जस्टिस राजीव सिंह हटे, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं आशीष,आशीष पर 4 लोगों को थार से कुचलने का है आरोप।