ब्यूरो,
योगी सरकार धार्मिक स्थलों से लाऊड स्पीकर उतरवा रही और ये खुलेआम सरकार के खिलाफ जाकर लगवा रहे,कोई डर नही शासन प्रशासन का इनको?
हिन्दू योद्धा परिवार HYP ने की शुरू मुहिम जिसमें हर मंदिर गुरुद्वारे पर होगा लाउडस्पीकर
हिन्दू योद्धा परिवार द्वारा हिन्दू नव वर्ष पर एक मुहीम शुरू की गयी जिसमे हिन्दू योद्धा परिवार द्वारा जिला सहारनपुर के हर उस मंदिर जिस पर लाउड स्पीकर नहीं है उन मंदिरो पर लाउड स्पीकर लगाने की शुरुवात की गयी
हिन्दू योद्धा परिवार HYP के संस्थापक व अध्यक्ष चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया की उनके संगठन द्वारा यह निश्चय किया गया की जिन जिन मंदिरो पर किसी भी कारण से लाउड स्पीकर नहीं है उन सभी मंदिरो पर लाउड स्पीकर लगाने का कार्य किया जायेगा ताकि सभी मंदिरो मे सुबह शाम लाउड स्पीकर पर आरती भजन हो सके!
चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया की उनके संगठन हिन्दू योद्धा परिवार द्वारा अब तक 27 मंदिरो मे लाउड स्पीकर की सेवा दी जा चुकी है जिसमे शहर के अम्बाला रोड, बाल्मीकि कॉलोनी, शांति नगर, हकीकत नगर, पंजाबी बाग़,लेबर कॉलोनी, बृजेश नगर, आवास विकास, मंडी सिमिति रोड व देहात मे नांगल, छूटमलपुर व अन्य जगाहो पर यह कार्य सम्पन किया जा चूका है
उन्होंने अन्य हिन्दू संगठन व हिन्दू समाज से अपील की इस कार्य मे साथ आने की.! ताकि यह सेवा जिला सहारनपुर के बाहर अन्य जिलों मे भी दी जा सके.! साथ ही लाउड स्पीकर पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.!
इस कार्य मे स्वर्ण पंडित,आदेश सोनी, शिवा, अमन, राहुल, राघव, विशु, आर्यन पंडित अन्य हिन्दू योद्धा साथ मे सेवा दे रहे है