ब्यूरो,
रेउसा।थाना क्षेत्र में भांजे ने अपने ही मामा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गया।
क्षेत्र के जमौली गांव निवासी शुआ उर्फ शिवम(30) पुत्र जय नरायण मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे मजदूरी पर गांव के पूरब खेत को गेंहूं काटने गया था।
दोपहर एक बजे खुरवलिया गांव के करीब रेउसा तंबौर मार्ग से उत्तर रास्ते पर लगभग पचास मीटर की दूरी पर राममूर्ति भार्गव की बाग के करीब गला रेतकर हत्या कर दी गई।मृतक की पत्नी आरती का आरोप है कि शिवम के भांजे कल्हना भवानीपुर निवासी रामेंद्र पुत्र डगरू उर्फ राममूर्ति ने शिवम को दारू पिलाकर गला रेतकर हत्या कर दी है।पुलिस को मौके से तीन पव्वा देशी दारू की खाली शीशी व दो फाइबर के गिलास मिले हैं।
घटनास्थल से उत्तर लगभग चार सौ मीटर दूर आरोपी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।बताते हैं कि आरोपी रामेंद्र घटना को अंजाम दे रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर थ्रेशर लेकर कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे।उन्हें देखकर आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल लेकर मौके से भागने की कोशिश की लेकिन कटीले तारों से रास्ता बंद होने की वजह से मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया है।
मृतक शिवम के परिवार में पत्नी आरती(28) व चार बेटे हैं सूरज(12),प्रेम(9),चंदन(6),नंदन(3) हैं।सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
इस बारे में थाना अध्यक्ष रेउसा ओपी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने भांजे पर अपने ही मामा शिवम की गला रेत कर हत्या करने का आरोप है।मौके से तीन देसी दारू पव्वा खाली सीसी और दो गिलास मिले हैं।एक बाइक भी बरामद की गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।