ब्यूरो,
बिजली की अघोषित कटौती से खैराबाद नगर वासी त्रस्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता से वादा किया था कि उनको 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। इसी क्रम में यह निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए थे। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकार के आदेश को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का रात व दिन में हाल बेहाल है। कस्बावासियों में काफी रोष है लोगों का कहना है कि गर्मी में विद्युत कटौती व शटडाउन से लोग परेशान हैं। सुबह से शाम तक बिजली की कटौती तो कहीं शटडाउन से बिजली आपूर्ति बंद रहती है। शाम होते ही बिजली आंख मिचौली का काम शुरू हो जाता है। हर 15 से 20 मिनट में बिजली का आना जाना लगा रहता है बिजली की आपूर्ति सही तरीके से न होने पर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। सुबह से शाम तक व रात में लगातार बिजली आती जाती रहती है। इस संबंध में जब खैराबाद पावर हाउस पर जानकारी लेने से मालूम हुआ कि बिजली मुरादाबाद फीडर से आती है उसके बाद हुसैनगंज सीतापुर फीडर से जितनी बिजली उपलब्ध कराई जाती है उतनी मिल रही है
आवश्यकता से कम बिजली मिलना कटौती का कारण है
जल्द ही विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करा दी जाएगी।