ब्यूरो,
बांदा का अतुल गुप्ता कांड: कई लोग हिरासत में, पूर्व विधायक के भाई की तलाश
बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के महोतरा पुल के पास सोमवार की रात एलाईसी एजेंट जगदीश गुप्ता के पुत्र अतुल उर्फ शुभम् (26 वर्ष) का शव रेल पटरी पर पाया गया था। पुलिस ने पहले घटना को आत्महत्या मान लिया था, लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मॉडल शॉप का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें युवक को डण्डे से बेरहमी से पीटता हुआ दिखाया गया है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की गई है और इस सिलसिले में पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें नरैनी से बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी का भाई राजा द्विवेदी, महिन्द्रा एजेन्सी का मैनेजर राजेन्द्र द्विवेदी, सौरभ व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने आज रविवार को कई लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।