ब्यूरो,
यूपी की राजधानी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी कर्मी सचिन कुमार पाण्डेय ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं,सहकर्मियों ने अलीगंज पुलिस पर सचिन को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। इससे साथी कर्मियों में आक्रोश है।
लखनऊ में अलीगंज के डण्डईया में किराए के मकान में रहने वाले पीडब्ल्यूडी कर्मी सचिन कुमार पाण्डेय ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास के अनुसार सचिन मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। अलीगंज के डण्डईया में वह किराए के मकान में रह रहे थे।
शुक्रवार को उन्होंने जहर खा लिया था। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, सहकर्मियों ने अलीगंज पुलिस पर सचिन को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।