ब्यूरो,
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य का बड़ा बयान ।
स्वामी प्रसाद मौर्या को रणनीतिक तौर से बीजेपी ने सपा में भेजा-केशव देव ।
पूरी समाजवादी पार्टी ओवर कॉन्फिडेंस में रही ।
चुनाव भर सपा ओवर कॉन्फिडेंस में रही ।
महान दल का इस्तेमाल न हो इसलिए बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्या को भेजा ।
समाजवादी पार्टी ने महान दल का सही से इस्तेमाल नहीं किया ।
मुझे इस बात की आशंका है कि स्वामी प्रसाद का सपा में आना भाजपा की रणनीति हो सकती है ।
स्वामी प्रसाद के आने से सपा के नेताओं को लगा के केशव देव मौर्य का इस्तेमाल उतना नहीं है ।
हमारे पार्टी का झंडा सपा के नेताओं ने नहीं लगाया -केशव मौर्या ।
चुनाव में व्यस्तता के चलते अखिलेश यादव से हमारी बातचीत नहीं हो पाई।
महान दल का वोट पूरी तरह से सपा में शिफ्ट नहीं हो पाया।
महान दल का ज़्यादा वोट बीजेपी को गया क्योंकि सपा के प्रत्याशियों ने हमारा झंडा ही नहीं लगाया ।
ओपी राजभर भी गठबंधन के लिए कुछ नहीं कर पाए ।