ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूरा जोर लगा दिया है। सपा के लिए समर्थन जुटाने को शुक्रवार को अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी मैदान में उतरीं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू में अपना दल कमेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करते हुए डिंपल यादव ने भरोसा दिलाया कि सपा की सरकार बनने पर महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।