उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने में नाकाम रहने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता को हटा दिया है। उनके स्थान पर मेरठ मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के आचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गर्ग को मेरठ मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहां से हटाए गए डॉ. आरसी गुप्ता को लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय में संबद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में आचार्य नेफ्रोलॉजी के पद पर तैनात किया गया है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में आचार्य व विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन के पद पर तैनात डॉ. डीएस भार्तोलिया को सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य बनाया गया है। वह वर्तमान में सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में विशेष कार्याधिकारी का कार्यभार देख रहे थे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर के सामान्य सर्जरी विभाग के आचार्य डॉ.आरके मौर्य को वहीं उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। इसी तरह डॉ. संदीप कौशिक आचार्य ईएनटी मेडिकल कॉलेज कन्नौज को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक्स के आचार्य डॉ. राजेश कुमार को वहीं उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। जालौन मेडिकल कॉलेज के आचार्य आप्थोमोलाजी डॉ. आरएन सिंह कुशवाहा को जालौन में, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात आचार्य एनाटामी विभाग डॉ. प्रीति सिन्हा को वहीं उप प्रधानाचार्य बनाया गया है।
इसी तरह मेडिकल कॉलेज बांदा में आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. सुनील कुमार कौशल को बांदा मेडिकल कॉलेज में, बदायूं मेडिकल कॉलेज में तैनात आचार्य सर्जरी डॉ. चंद्र प्रकाश को बदायूं मेडिकल कॉलेज में, कानपुर मेडिकल में तैनात आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सामान्य मेडिसिन विभाग डॉ. ऋचा गिरी मेडिकल कॉलेज कानपुर में उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में तैनात आचार्य एवं विभागाध्यक्ष फिजोयोलाजी विभाग डॉ. विनय अग्रवाल को वहीं उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं डॉ. आरके मौर्य की राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर में की गई संबद्धता को समाप्त कर दिया गया है।