ब्यूरो,
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2022 के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम प्रस्तावित है। नामांकन प्रक्रिया दिनांकः10.02.2022 (बृहस्पतिवार) से दिनांकः17.02.2022(बृहस्पतिवार) तक लगातार, कलेक्ट्रेड परिसर जौनपुर में चल रहा है । जिसमें सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन व पार्किंग प्वाईंट किया गया है, जो दिनांकः14.02.20222व 16.02.2022 17.02.2022 को प्रातः10:00 बजे से 16:00 बजे तक रहेगा।
पार्किंग प्वाईंट-
1- VRP इण्टर कालेज का मैदान पार्किंग
रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के अन्दर
1- लाईन बाजार तिराहा हनुमान मंदिर से अंदर चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
2- शेखपुर तिराहा से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
3- आबकारी आफिस से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
4- इंडियन बैंक नियर मेन ब्रांच स्टेट बैंक जौनपुर से चार पहिया व बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के बाहर से
1- सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- बड़े वाहनों ट्रक डंपर इत्यादि को बक्सा हाईवे पर शाम ४बजे तक रोक देना है । छोटे वाहन मुरादगंज से सीहीपुर क्रॉसिंग की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा जो पकड़ी के पास जाकर बनारस वाली हाईवे में चढ जाएगा वहाँ से वाराणसी के तरफ जायेंगे ।
2- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- आनें वाले ट्रक मछलीशहर से मडियाहु,चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे । तथा छोटे वाहन को पकडी तिराहे सेआगे अंडरपास से हाईवे की ओर डाईवर्ट किया जायेगा ।
3- वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- जलालपुर से थाना गद्दी के रास्ते केराकत, के रास्ते आजमगढ़ निकलेंगे ।
छोटे चार पहिया वाहन सिरकोनी से हाईवे में डाइवर्ट किया जाएगा सिरकोनी के बाद मातापुर की ओर मोटरसाइकिल के अतिरिक्त कोई भी वाहन प्रवेश वर्जित होगा
4- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- जो मिर्जापुर, सोनभद्र के तरफ जाते है को प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी,जलालपुर चौराहे से बाबतपुर से बड़ागांव से कपसेटी से कछवां चौराहा के रास्ते औराई की तरफ जायेंगे । तथा जिनको प्रयागराज जाना है प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी,जलालपुर चौराहे से मढड़ियाहु से मछलीशहर होते हुए जायेंगी ।
5- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- पचहटिया तिराहे से प्रसाद तिराहा केराकत होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, या खेतासराय तिराहे से खुटहन, बदलापुर चौराहा, सुजानगंज, मछलीशहर होते हुए मडियाहु के रास्ते भदोही की तरफ जायेंगें ।