ब्यूरो,
जौनपुर । जिले के मल्हनी विधानसभा से 25 हजार के इनामी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह जनता दल यू के बैनर तले चुनाव लड़ रहे है । धनन्जय सिंह लखनऊ में हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता बनाया था ।
इस मामले में लखनऊ पुलिस उनकी तलास कर रही है । लेकिन धनन्जय सिंह खुलेआम अपना प्रचार प्रसार कर रहे है ।
रविवार को धनन्जय सिंह अपने विधानसभा के दर्जनों गांवों में चुनाव प्रचार किया । मीडिया से बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे ऊपर एक घायल व्यक्ति को फोन करने का मामला आया था , उसमें जांच भी हुई आनन फानन में कि चार्जसीट हुई , उसके बाद मैं दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था , मैन कोर्ट में अर्जी दाखिल किया कि मेरे ऊपर क्या आरोप है लेकिन लखनऊ पुलिस ने कोई वारंट जारी नही किया , एक महीने तक मैं जेल में रहा बाद में मैं बेल पर जेल से रिहा हो गया । उसके बाद विवेचना बदल गई , पुनः मैने कोर्ट में अर्जी दी कि मेरे ऊपर क्या आरोप है मैं सरेंडर करना चाहता हूं तो उसमें रिपोर्ट आयी है कि जमानती धारा 176, और 212 लगाई गई है