ब्यूरो,
सहारनपुर दंगों के आरोपी मास्टरमाइंड मोहर्रम अली पप्पू को पार्टी में शामिल कर क्या संदेश देना चाहती है सपा।
गुंडों, दंगाइयों को अपना टिकट देकर समाजवादी पार्टी ने गुण्डाराज और दंगाराज कि वापसी कराने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है।
कैराना से नाहिद हसन, धौलाना से असलम चौधरी, बुलंदशहर से हाजी यूनुस, मेरठ से रफीक अंसारी, लोनी से मदन भैया,
साहिबाबाद से अमरपाल, स्याना से दिलनवाज को उतारा है। ये कौन लोग हैं? ये हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर और शातिर अपराधियों की सूची है।
सपा इन्हें चुनाव लड़वाकर विधानसभा में भेजने की नापाक हरकत की है। ये विधानसभा में जाएंगे तो जनता के लिए क्या काम करेंगे? इसका जवाब अखिलेश यादव जी को देना चाहिए।
मुझे नहीं लगता है इसका जवाब उनके पास होगा क्योंकि वे ही इनके सरगना हैं। ये लोग मोदी जी और योगी जी के गरीब कल्याण के कामों पर रोक लगाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं।