ब्यूरो,
अलीगढ़। एटा निवासी उद्योगपति संदीप गुप्ता को टीआर कॉलेज तिराहे पर कार में सवार लोगों ने सोमवार को देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। सरकारी गनर मिलने के बावजूद हुई हत्या। थाना सिविल लाइन इलाके की घटना।
आश्चर्यजनक किया उद्योगपति की हत्या तब हुई जब वह DIG दीपक कुमार से मिलकर निकला था। सरकारी सुरक्षा भी मिली हुई थी व्यापारी को। ग़नर पीछे वालीं गाड़ी में बैठा हुआ था। गाड़ी घेर कर पुलिस सुरक्षा में गोली मारी गई है।
एटा के अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता जाने माने कारोबारी हैं। कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही कंपनी में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी है। कंपनी में उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं। इसके साथ ही एटा अलीगंज के मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में उनका साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है और वह शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी में गिने जाते हैं।
संदीप गुप्ता पर जवां साथा स्थित अल्ट्राटेक व श्री सीमेंट फैक्ट्रियों का पश्चिमी यूपी की सप्लाई का जिम्मा था। उनका महाजन होटल के सामने कावेरी एन्क्लेव में दफ्तर व आवास भी है।
घटना के वक्त सोमवार रात करीब 8:45 बजे वे अपने दफ्तर से अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारी निगम को अपनी फारच्युनर कार में बैठाकर उनके ग्रीनपार्क स्थित आवास छोड़ने जा रहे थे।
उन्होंने गांधी आई तिराहा मोड़ पर पान की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को पान मसाला लेने भेजा। इस बीच उनकी सिक्योरिटी की कार कुछ आगे निकल गई थी। तभी हमलावरों की कार बराबर आकर रुकी और संदीप जिस साइड बैठे थे, उस साइड शीशे से सटाकर तीन गोलियां मारी और भाग गए। इस दौरान कुल आधा दर्जन राउंड फायर किए गए।