सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडीयम के कार्यक्रम में पहुँचे, ओलम्पिक खिलाड़ी मीराबाई चानू का किया सम्मान

ब्यूरो,

सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडीयम के कार्यक्रम में पहुँचे,

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का सम्बोधन,

जो आज मुंगेरीलाल के सपने देख रहे वह भूल जाएं – सतीश महाना,

जो करता है दिखता है लोग उसी को जानते हैं – सतीश महाना,

डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति ऐप को सीएम योगी ने किया लांच,

स्टेडियम में उपस्थित कोच और ओलम्पिक खिलाड़ी मीराबाई चानू का सीएम ने किया सम्मान,

सीएम योगी का सम्बोधन –

आप सभी का कार्यक्रम में स्वागत करता हूं – सीएम योगी,

आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है – सीएम योगी,

पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल जी की जयंती – सीएम योगी,

लखनऊ अटल जी की कर्मस्थली रही – सीएम योगी,

अपने लिए जीना जीना नहीं – सीएम योगी,

मूल्यों, आदर्शों और समाज के लिए जीना चाहिए – सीएम योगी,

अटल जी ने कहा था छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता – सीएम योगी,

सोच बड़ी होनी चाहिए संकुचित नहीं – सीएम योगी,

जीवन मे हताशा और निराशा को फटकने नहीं देना चाहिए – सीएम योगी,

कोरोना महामारी में पूरी दुनिया पस्त हुई – सीएम योगी,

पीएम मोदी के प्रयास से देश ने मुकाबला किया – सीएम योगी,

कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं हो पा रही थी – सीएम योगी,

ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए 1 करोड़ मोबाइल व टैबलेट दे रहे – सीएम योगी,

सोच ईमानदार तो काम दमदार – सीएम योगी,

2017 से पहले जो नियुक्तियों में भाई भतीजावाद होता था – सीएम योगी,

चाचा, भतीजा, मामा, भांजा वसूली पर निकलता था – सीएम योगी,

महाभारत का कोई करेक्टर नहीं जो भर्ती में वसूली न करता रहा हो – सीएम योगी,

साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी – सीएम योगी,

माफियाओं की अवैध कमाई पर सरकार का बुलडोजर चल रहा – सीएम योगी,

60 लाख युवाओं को स्वतः रोजगार से जोड़ा – सीएम योगी,

2017 से पहले अनइम्प्लॉयमेंट रेट 18% था आज 4% है – सीएम योगी,

दुनिया मे भारत सबसे युवा देश – सीएम योगी,

भारत मे सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं – सीएम योगी,

सीएम योगी का इशारों में निशाना,

यह 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं – सीएम योगी,

यह वैक्सिनेशन में भृमित करने वाले युवा नहीं हैं – सीएम योगी,

2017 से पहले युवाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था – सीएम योगी,

गाजियाबाद की सीवी सिंह ने चश्मे का पोर्टल बनाया आज 40 करोड़ की प्रतिवर्ष बिक्री है – सीएम योगी,

भगवान राम ने जब प्रण लिया तब युवा थे – सीएम योगी,

भगवान श्रीकृष्ण ने जब कंश के अत्याचार से मुक्त कराया तब युवा ही थे – सीएम योगी,

मोबाइल फोन के साथ हम फ्री डिजिटल एक्सेस भी दे रहें – सीएम योगी,

आप कंटेंट को ले सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे – सीएम योगी,

अगले 1 सप्ताह में प्रदेश की सभी कमिश्नरी में ऐसे आयोजन होंगे – सीएम योगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *