योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू पर वरुण ने उठाया सवाल?

ब्यूरो,

योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू पर वरुण ने उठाया सवाल, चुनावी रैली कर कोरोना कंट्रोल का ये कौन सा फॉर्मूला


ओमिक्रॉन के खतरे के बीच योगी सरकार के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर वरुण गांधी ने सवाल उठाया है। वरुण ने नाइट कर्फ्यू को लेकर पूछा है कि दिन में रैली करके ये कौन सा प्रतिबंध लगाया गया है। वरुण का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार नाइट कर्फ्यू के फैसले पर सवाल उठाया है। वरुण ने ट्वीट कर लिखा है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना,यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।

वरुण ने ट्वीट में आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम और आयोजन नहीं किए जा सकते हैं।नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

वरुण लगातार बागी वाले रुप में नजर आ रहे हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा, किसान आंदोलन सहित कई मामलों में भाजपा सरकार पर ही वरुण सवाल उठा चुके हैं।वे अपने ट्वीट के जरिए यूपी में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

वरुण के द्वारा नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार पर उठाए गए सवाल वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस ट्वीट को अब तक 300 से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि 100 से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *