ब्यूरो,
डबल मर्डर से गंगोह क्षेत्र में फैली सनसनी, एसएसपी ने किया मौका मुआयना…
सहारनपुर…
गंगोह थाना क्षेत्र के गाँव मैनपुरा निवासी दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मैनपुरा निवासी मुन्नू भगत व लिल्लु पुत्रगण दाताराम भोगिमाजरा के खेतों में स्थित देवताओं पर पूजा अर्चना करने जाते थे। आज सुबह भी दोनों भाई एक साथ देवताओं पर पूजा करने के लिए गए थे। काफी देर बाद भी जब वह दोनों पूजा कर वापस घर नही लौटे तो उनका भाई उन्हें देखने के लिए पूजा स्थल पर पहुँचा जहाँ पर उसने दोनों भाइयों के शव पड़े देखे। सूचना पाकर जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटनास्थल का जायजा लेने पहुँचे एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनियन व सर्विसलान्स टीम को भी घटना के अनावरण हेतु प्रयुक्त किया जा रहा है। दोनों भाई झाड़-फूंक का काम करते थे। घटना के बारे में कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।