ब्यूरो,
मिशन जल जीवन में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाला निलंबित
लखनऊ। मिशन जल जीवन में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि विभाग में ऐसे इंजीनियरों पर अभी और करवाई होगी।
आरोप है कि मिशन जल जीवन में सैकड़ों करोड़ रुपए का काम बिना टेंडर के दिया जा रहा था। उसको लेकर पत्र लिखने वाले इंजीनियरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले इन इंजीनियरों का तबादला किया गया था, लेकिन अब उसको निलंबित किया जाने लगा है। कन्नौज में जल जीवन मिशन का काम देख रहे एक्सईएन निर्दोष कुमार जौहरी को पहले मुख्यालय से अटैच किया गया। अब उनको उनको निलंबित कर दिया गया है। जल निगम ग्रामीण के कार्य वाहक प्रबंध निदेशक सुशील कुमार पटेल के अनुसार 11 नवंबर को ही निर्दोष जौहरी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक्सईएन आकाश जैन पर भी निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।