ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुंदेलखंड यात्रा की तैयारियों का बुधवार को महोबा में जायजा लिया। बता दें कि मोदी आगामी 19 नवंबर को बुंदेलखंड में झांसी और महोबा पहुंचेंगे। इस दौरान वह डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर और पेयजल सहित अन्य प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिये योगी सुबह 11 बजे महोबा पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह भी साथ थे। इस दौरान योगी और सिंह महोबा स्थित अर्जुन बांध भी गये। यहां उन्होंने सिंचाई जरूरतों की पूर्ति के लिये शुरु की जाने वाली अर्जुन सहायक परियोजना का भी निरीक्षण किया। महोबा से मुख्यमंत्री योगी झांसी भी जायेंगे। जहां वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बुधवार को शुरू हुये राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शिरकत करेंगे। साथ ही उन योजनाओं का भी जायजा लेंगे जिनका उद्घाटन मोदी को करना है। सीएम योगी ने महोबा में अर्जुन बांध पर सेल्फी भी ली।