ब्यूरो,
जनपद को मिला एक और नया ऑक्सीज़न प्लांट
पिंडरा विधायक ने किया सीएचसी गंगापुर ऑक्सीज़न प्लांट का लोकार्पण
सीएचसी गंगापुर बना जनपद का तीसरा एफ़आरयू कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये जनपद में ज़ोरों से तैयारियाँ चल रही हैं। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को पिंडरा क्षेत्र के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गंगापुर में नवनिर्मित ऑक्सीज़न प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में तेजी से आगे बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के लिए ऑक्सीज़न की कमी न होने पाये, इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। काशी नगरी को सर्वांगीण विकास के लिए शासन की ओर से हर संभव सहायता मिल रही है।
इस अवसर पर अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने कहा कि वेदांता फ़ाउंडेशन के सहयोग से सीएचसी गंगापुर में ऑक्सीज़न प्लांट स्थापित किया गया है। यह ऑक्सीज़न प्लांट 200 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता का है। इस तरह से देखा जाए तो जनपद में अब प्रधानमंत्री (पीएम) केयर्स ऑक्सीजन प्लांट सहित 23 ऑक्सीज़न प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं।
सीएचसी गंगापुर बना जनपद का तीसरा एफ़आरयू
डॉ वीबी सिंह ने कहा कि इसके साथ ही सीएचसी गंगापुर को प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू) भी बना दिया गया है। इसके जरिये केंद्र पर अब चिकित्सा, प्रसूति और स्त्री रोग, सर्जरी और बाल रोग में 24 घंटे की विशेषज्ञ देखभाल प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी रेफरल सेवाओं को मजबूत करने और मांग में अपेक्षित वृद्धि करना है। इस तरह में अब जनपद में सीएचसी चोलापुर व सीएचसी अराजीलाइन के अतिरिक्त सीएचसी गंगापुर भी एफ़आरयू की श्रेणी में आ गया है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीज़न प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ अतुल सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामाशीष, वेदांता फ़ाउंडेशन से शशांक रेड्डी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।