ब्यूरो,
प्रेसवार्ता की थीम है ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” पर आधारित
लड़की हूँ लड़ सकती हूँ ” थीम पर आधारित प्रेसवार्त्ता में प्रियंका की बड़ी घोषणा
यूपी कांग्रेस 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी,
महिलाओं को कांग्रेस का यह निर्णय ‘उस पारो के कहने पर’ जिसने संगम पर मेरा हाथ पकड़कर कहा मैं राजनीति में आना चाहती हूं – प्रियंका
यह निर्णय, वैष्णवी, पारो, हाथरस की बेटी और प्रदेश की हर उस महिला के लिए है जो न्याय चाहती है, बदलाव चाहती है – प्रियंका
आज सत्ता का नाम खुले आम पब्लिक को कुचलने का बन गया है – प्रियंका
महिलाएं ही इस माहौल को करुणा के साथ बदल सकती हैं – प्रियंका
यह निर्णय उस पूजा और मधु के लिए भी है जो रात के अंधेरे में मुझे सीतापुर के पीएसी कंपाउंड में घेरकर ले गयीं – प्रियंका