ब्यूरो,
ग्रेटर नोएडा में एक फर्जी लूट का मामला सामने आया है जिसे पुलिस ने दो घंटे के अंदर सुलझाने का दावा किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक नौकर ने मालिक द्वारा दिए गए 55 लाख रुपये की लूट की शिकायत पुलिस को दी जिसे पुलिस जांच में एक फर्जी मामला पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर Pi-4 का है जहां एक व्यापारी विष्णु गुप्ता ने अपने नौकर राजेश को 55 लाख रुपये एक शख्स को देने जाने के लिए बोला था. राजेश पैसे लेकर उस शख्स के घर पहुंचा तो सही लेकिन उसके ना मिलने पर राजेश के मन में लालच पैदा हो गया और अपना कर्जा उतारने के लिए पूरी फर्जी लूट का षडयंत्र अपने साथियों संग मिलकर रच लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेश ने विषणु गुप्ता को फोन कर खबर दी कि उसको कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर कार में डाल दिया और पूरे रुपये लूट लिए.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ खुलासा-
वहीं, व्यापारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज समेत समेत अन्य कुछ लोगों की मदद से पुलिस ने इस घटना को मात्र 2 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने फर्जी लूट के ₹55 लाख भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
पूरे 55 लाख रुपये की हुई रिकवरी- डीसीपी
पुलिस के मुताबिक, व्यापारी के नौकर राजेश, उसके भाई अमित और राजेश के दोस्त रकम सिंह उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि बड़ी रकम देखकर आरोपी नौकर के मन में लालच आ गया था जिसके चलते उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर लूट की फर्जी कहानी बनाई और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने इस घटना को मात्र 2 घंटे में हंड्रेड परसेंट 55 लाख की रिकवरी कर खुलासा किया है.