ब्यूरो,
अयोध्या में दुर्गा पूजा पंडाल में फायरिंग, एक की मौत कई घायल
अयोध्या । कोतवाली नगर के कोरखाना नील गोदाम के पास दुर्गा पूजा पंडाल में चार युवकों ने घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की । एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी । दो बच्चिया घायल हुई हैं ।उन्हें इलाज के लिये लखनऊ ले जाया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर हैं । एक युवक पकड़ा गया है तीन फरार हो गए हैं ।
मामले की जांच के लिए एसएसपी शैलेश पांडे ने बनाई 4 टीम । पकड़े गए एक हमलावर से चल रही पूछताछ। हमलावरो के वाहन भी बरामद। वाहन छोड़कर फरार हुए हैं तीनों हमलावर।
[फायरिंग मामले पर एसएसपी शैलेश पांडे का बयान।फायरिंग का दुर्गा पूजा से लेना देना नहीं। पंडाल से दूर घर के बाहर हुई वारदात। प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला।रंजिश को लेकर चल रही तहकीकात। मौके से पांच वाहन बरामद।पांचो की हो रही शिनाख्त। एक हमलावर पकड़ा गया।चल रही पूछताछ।
दुर्गा पूजा के दौरान मंजीत यादव नामक युवक की गोली मार कर हत्या… अंधाधुंध फायरिंग में घायल हुई दो बच्चियां….घायल दोनों बच्चियों को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर…. दुर्गा पूजा पंडाल में फोर व्हीलर में सवार होकर आए थे 2 दर्जन से अधिक बदमाश….एक तरफे गोली कांड में मंजीत यादव की मौके पर मौत…. मनजीत यादव की दो बेटियां खुशी और लकी लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर…जिला अस्पताल पर भारी फोर्स तैनात…घटनास्थल पर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौजूद।